Candle March In Railnagari Against Pahalgam Terrorist Attack

featured-image

खड़गपुर । पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता जताने और इस अमानवीय कृत्य के विरोध में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर सहित जंगलमहल का विभिन्न भागों में कैंडल मार्च निकाला गया। खड़गपुर नगर पालिका वार्ड 28 में सामाजिक संस्था “प्रगति” की ओर से शहीद भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सुभाष लाल, केया शीट, गोपेन्दु महापात्र व अन्य शामिल थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की हत्या के विरोध में में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर केंद्र सरकार से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करनी चाहिए, साथ ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि सरकार के कार्यकाल में ऐसी घटनाएं उसकी विफलता को दर्शाती हैं। नेताओं ने याद दिलाया कि पुलवामा जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई का समय आ गया है। अन्य विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों नागरिकों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर , फॉलो करें।.