England Plan for Olympics: ओलंपिक्स में 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की एंट्री होने वाली है. लॉस एंजिल्स में होने वाले खेल के महाकुंभ में क्रिकेट का जलवा इस बार फैंस को देखने को मिलेगा. हालांकि ओलंपिक में क्रिकेट से लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ओलंपिक से खुद को बाहर रख सकती है लेकिन मेडन जीतने के लिए इंग्लिश खेमा खास प्लान भी बना रहा है.दरअसल, स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ट्रूडी लिंडब्लेड ने बीबीसी से बातचीत करते हुए बड़ी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि स्कॉटलैंड क्रिकेट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बहुत अच्छा रिलेशन बना रहा है.
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड एक साथ मिलकर द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से ओलंपिक्स में टीम उतारने का फैसला कर सकती है.अगर ग्रेट ब्रिटेन के नाम से टीम उतरती है तो इसमें इंग्लैंड की ऑफिशियल क्रिकेट टीम या सिर्फ इंग्लैंड के नाम से ओलंपिक्स में टीम उतरते हुए नजर नहीं आएगी.वहीं इंग्लैंड और स्कॉलैंड बोर्ड की अगर साझेदारी होती है तो द ग्रेट ब्रिटेन टीम में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दोनों टीमों के बड़े सितारे एक साथ मिलकर खेलते हए नजर आएंगे.
ओलंपिक में क्रिकेट की 6 टीम की क्वालीफाई कर सकेंगी ऐसे में इंग्लैंड ने ओलंपिक का मेडल जीतने के लिए यह खास प्लान बनाया है जो अन्य टीमों को परेशानी में डाल सकता है.The post England and Scotland ready to make combine cricket team for Olympics 2028 appeared first on Cricket Country..
Sports
England and Scotland ready to make combine cricket team for Olympics 2028

लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 से इंग्लैंड क्रिकेट टीम बाहर हो सकती है. The post England and Scotland ready to make combine cricket team for Olympics 2028 appeared first on Cricket Country.