KL Rahul fastest Indian to hit 200 sixes in IPL: केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खास उपलब्धि हासिल की. केएल राहुल ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए. वह आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
उन्होंने रोहित, कोहली और धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.केएल राहुल ने 129 इनिंग में यह कारनामा किया है. आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
क्रिस गेल ने 69 इनिंग में यह कारनामा किया था, वहीं आंद्रे रसेल ने 97 इनिंग में 200 छक्के जड़े थे. राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट.
..KL Rahul White ball player01.
केएल राहुलकेएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय हैं. केएल राहुल ने 129 इनिंग में 200 छक्के पूरे किए हैं. राहुल के नाम आईपीएल में 200 छक्के हैं(Image credit- IPL/BCCI)02.
संजू सैमसनसंजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. संजू सैमसन ने आईपीएल में 159 इनिंग में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया था. संजू सैमसन के नाम आईपीएल के 170 इनिंग में 216 छक्के हैं.
MS Dhoni HItting Six03. महेंद्र सिंह धोनीमहेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 165 इनिंग में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया था.
महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल के 236 इनिंग में 260 छक्के हैं. (Image credit- Ipl/bcci)04. विराट कोहलीविराट कोहली का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
विराट कोहली ने आईपीएल में 180 इनिंग में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया था. विराट कोहली के नाम आईपीएल के 251 इनिंग में 282 छक्के हैं. (Image credit- X)05.
रोहित शर्मारोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में 185 इनिंग में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया था. रोहित के नाम आईपीएल में 258 इनिंग में 286 छक्के हैं.
The post KL Rahul becomes fastest Indian to hit 200 sixes in IPL history Surpassed MS Dhoni Virat Kohli Rohit sharma sanju samson appeared first on Cricket Country..
Sports
KL Rahul becomes fastest Indian to hit 200 sixes in IPL history Surpassed MS Dhoni Virat Kohli Rohit sharma sanju samson

केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 14 गेंद में 28 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. एक छक्के के साथ राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. The post KL Rahul becomes fastest Indian to hit 200 sixes in IPL history Surpassed MS Dhoni Virat Kohli Rohit sharma sanju samson appeared first on Cricket Country.