KL Rahul trolls Kevin Peterson on Maldives Trip during IPL 2025

featured-image

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने मेंटर केविन पीटरसन के आईपीएल के बीच मालदीव दौरे करने पर मजे लिए हैं. The post KL Rahul trolls Kevin Peterson on Maldives Trip during IPL 2025 appeared first on Cricket Country.

KL Rahul on kevin pietersen: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली की टीम छह में पांच मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होना है.

इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने मेंटर केविन पीटरसन के मजे लिए. उन्होंने सरेआम केविन पीटरसन के मालदीव दौरे पर मजे लिए.दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.



इस वीडियो में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के नेट सेशन के दौरान केविन पीटरसन से मिलने पहुंचते हैं और उनसे गले लगते हैं. शुभमन गिल ने पीटरसन से पूछा- क्या आपको मजा आ रहा है, जिसके जवाब में पीटरसन ने कहा, मेंटॉर क्या है, यहां कोई नहीं जानता मेंटॉर क्या है? क्या आप मुझे बता सकते हैं मेंटॉर क्या होता है. इस बीच वहां मौजूद केएल राहुल ने पीटरसन के मजे लिए.

केएल राहुल ने कहा, मेंटॉर वो है, जो सीजन के बीच में दो हफ्ते के लिए मालदीव चला जाता है. राहुल के जवाब के बाद सभी हंसने लगते हैं. राहुल ने मजाकिया अंदाज में यह बातें कही.

Thanks KL, now we know what a mentor does 😂 pic.twitter.com/JXWSVJBfQS— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 19, 2025छुट्टियां मनाने मालदीव चले गए थे पीटरसनबता दें कि केविन पीटरसन कुछ दिन पहले छुट्टियां मनाने मालदीव चले गए थे.

दिल्ली-आरसीबी मैच में पीटरसन टीम के साथ नहीं थे, हालांकि इसके बावजूद टीम ने मुकाबले को जीता था. केविन पीटरसन के मार्गदर्शन में हालांकि इस बार टीम अलग नजर आ रही है.पीटरसन ने भी दिल्ली कैपिटल्स के पोस्ट पर किया रिप्लाईदिल्ली कैपिटल्स के वीडियो पर केविन पीटरसन ने रिप्लाई भी किया है.

केविन पीटरसन ने राहुल को टैग करते हुए कहा, क्रिकेट टीम का बुद्धिमान और बुद्धिमान मार्गदर्शक, जो यह सुनिश्चित करता है कि टीम बल्ले को घुमाने में उतनी ही कुशल है जितनी कि झूला झूलने में. परफेक्ट स्विच-हिट की कला सिखाने की दुर्लभ क्षमता और मिड-सीजन ब्रेक के दौरान सबसे अच्छी छुट्टियों के सौदे खोजने के रहस्य के लिए जाना जाता है. वह अक्सर एक हाथ में क्लिपबोर्ड और दूसरे हाथ में ट्रैवल ब्रोशर के साथ देखा जाता है.

The post KL Rahul trolls Kevin Peterson on Maldives Trip during IPL 2025 appeared first on Cricket Country..