रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. और विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की हाफ सेंचुरी के दम पर बेंगलुरु ने यह स्कोर बनाया.
इसके साथ ही टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल में पहले बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई.देखते हैं आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीमें कौन सी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 26 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. चेन्नई ने आईपीएल में 247 मैच खेले हैं. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए जिन 26 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.
उसमें से 21 बार उसे जीत मिली है.Virat Kohliरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में 265 मैच खेले हैं. और इसमें पहले बैटिंग करते हुए 26 बार ऐसा हुआ है जब इस टीम ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.
बेंगलुरु की टीम ने इन मुकाबलों में 20 में जीत मिली है. इसमें एक मैच वह सुपर ओवर में जीती थी. पांच में उसे हार मिली है और एक मैच का नतीजा निकला.
Kolkata Knight Ridersकोलकाता नाइट राइडर्सतीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल में कुल 260 मैच खेले हैं. इसमें से 17 बार ऐसा हुआ है कि पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो. इन 17 बार में से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं.
henrich-klassenसनराइजर्स हैदराबाद2013 से वजूद में आई इस टीम ने कुल 190 मैच खेले हैं. और इसमें से 17 बार टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. इसमें से 15 बार उसे जीत मिली और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
PIC- IPLपंजाब किंग्सपंजाब किंग्स ने आईपीएल में कुल 254 मैच खेले हैं. और 16 बार ऐसा हुआ है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर नबाया है. 11 बार इस टीम ने इस स्कोर को बचाते हुए जीत हासिल की है जबकि पांच बार वह ऐसा नहीं कर पाई है.
Rohit Sharmaमुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में पहले बैटिंग करते हुए 15 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. और हर बार उसे जीत मिली है. यानी अपने इस लक्ष्य को बचाने में मुंबई का कोई सानी नहीं है.
कुल मिलाकर देखें तो मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 270 मैच खेले हैं.(Image credit-iplt20.com)राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में 231 मैच खेले हैं.
और 14 बार ऐसा हुआ है कि उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. टीम ने इसमें से 12 मौकों पर जीत हासिल की है. और दो मैचों में उसे हार मिली है.
(Image credit- IPL X)दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली कैपिटल्स ने कुल 260 मैच आईपीएल में खेले हैं. और इसमें से 14 बार ऐसा हुआ है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. और 13 बार उसे जीत मिली है.
The post Scoring 200 or more most numbers of times in IPL While Batting 1st RCB to RR WATCH FULL LIST appeared first on Cricket Country..
Sports
Scoring 200 or more most numbers of times in IPL While Batting 1st RCB to RR WATCH FULL LIST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. और विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की हाफ सेंचुरी के दम पर बेंगलुरु ने यह स्कोर बनाया. इसके साथ ही टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया....The post Scoring 200 or more most numbers of times in IPL While Batting 1st RCB to RR WATCH FULL LIST appeared first on Cricket Country.