हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हार के बाद अपनी टीम की खामियों पर बात की. उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन और पिच का सही अंदाजा नहीं लगा पाने की वजह से उनकी टीम को हार मिली. बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) पर खेले गए मुकाबले में उनकी टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
सनराइजर्स की टीम के पास कई बड़े हिटर्स हैं. ट्रैविस हेड (Travid Head), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे मजबूत आक्रामक बल्लेबाजों के बावजूद टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. एक वक्त पर उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया.
हालांकि छठे विकेट के लिए हेनरिच क्लासेन (Henrich Klaasen) के 71 और अभिनव मनोहर के 99 रन की पार्टनरशिप भी टीम 8 विकेट पर 143 रन तक ही पहुंच सकी.विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण था. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.
विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था, और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गई और हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए.’उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है. इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई.
’ विटोरी ने कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई.उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे. एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे लेकिन पावर प्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए.
’The post SRH Head Coach Denial Vettori Slams Top Order and Wrong Pitch Judgement for Defeat Against Mumbai Indians appeared first on Cricket Country..
Sports
SRH Head Coach Denial Vettori Slams Top Order and Wrong Pitch Judgement for Defeat Against Mumbai Indians

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने अपनी टीम की हार के लिए टॉप ऑर्डर का फेल होना और पिच को सही से नहीं समझ पाने को वजह बताया है. सनराइजर्स को बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. The post SRH Head Coach Denial Vettori Slams Top Order and Wrong Pitch Judgement for Defeat Against Mumbai Indians appeared first on Cricket Country.