हम देखते हैं कि विनोद कांबली को बिग बॉस के दौरान कितनी रकम मिली थी. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि कांबली ने बिग बॉस के किस सीजन में भाग लिया था.Step inside Vinod Kambli’s luxurious home, it is worth Rs.
.., star cricketer hasn’t maintenance for.
..विनोद कांबली की बिग बॉस की फीस जानकर हैरान हो जाएंगे आप, स्टार क्रिकेटर को मिले थे कितने रुपये.
..हम देखते हैं कि विनोद कांबली को बिग बॉस के दौरान कितनी रकम मिली थी.
साथ ही हम यह भी जानेंगे कि कांबली ने बिग बॉस के किस सीजन में भाग लिया था.Vinod Kambliविनोद कांबली हाल ही में चर्चा में हैंभारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली हालिया वक्त में काफी चर्चा में हैं. उनकी तबीयत हालिया वक्त में ठीक नहीं रही है.
और साथ ही वह आर्थिक परेशानियों से भी जूझ रहे हैं.विनोद कांबली को बीसीसीआई से मिलती है कितनी पेंशनविनोद कांबली को बीसीसीआई से मासिक 30 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने एक वक्त पर फिल्मों में काम किया और रिएलिटी शो का भी हिस्सा रहे.
इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए टीवी का रुख किया. क्रिकेट से दूर होने के बाद अपना घर चलाने के लिए कांबली ने ऐक्टिंग भी की. लेकिन मनोरंजन की दुनिया में भी वह कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए.
Vinod Kambliकांबली को बिग बॉस के लिए 1.5 से दो लाख रुपये मिलते थेएक खबर के मुताबिक बिग बॉस के लिए विनोद कांबली को इसके एक सप्ताह के लिए करीब दो लाख रुपये मिलते थे. और कांबली जिस आर्थिक परेशानी में थी उन्हें इस रकम की बहुत जरूरत थी.
विनोद कांबली ने क्यों किया बिग बॉस जॉइन?क्रिकेट छोड़ने के बाद कांबली को घर चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. कांबली ने ऐक्टिंग का रुख किया और फिल्मों में भी काम किया. कांबली को बिग बॉस से ऑफर मिला और वह इसका हिस्सा बने.
हालांकि इस दौरान उन्हें काफी कम पैसे मिल रहे थे.किस सीजन में शामिल हुए थे विनोद कांबलीविनोद कांबली साल 2009 में सीजन तीन में बिग बॉस का हिस्सा बने थे. वह पांचवें सप्ताह में वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस में पहुंचे थे.
हालांकि 14 दिन बाद वह एलिमिनेट हो गए थे.कांबली की मदद के लिए गावस्कर आए थे आगेपूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली की आर्थिक मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया. उन्होंने अपने चैंप्स फाउंडेशन के जरिए उनकी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है.
इसमें 30000 मासिक पेंशन शामिल है.The post Vinod Kambli Bigg Boss Fees Will Shock you in Which Season was he part of Reality Show appeared first on Cricket Country..
Sports
Vinod Kambli Bigg Boss Fees Will Shock you in Which Season was he part of Reality Show

Vinod Kambli को बिग बॉस में शामिल होने के कितने रुपये मिले थे. क्या थी उनकी फीस. क्या आप जानते हैं कि विनोद कांबली किस सीजन में बने थे बिग बॉस का हिस्सा. The post Vinod Kambli Bigg Boss Fees Will Shock you in Which Season was he part of Reality Show appeared first on Cricket Country.