BCCI Central contract Player full list: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार ग्रेड (A+,A,B,C) में बांटा गया है और इस ग्रेड के आधार पर ही खिलाड़ियों को सैलरी दी जाती है.
आइए जानते हैं किस ग्रेड में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं और उनकी सैलरी कितनी है.(Image credit- X)श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसीबीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई हैं. बीसीसीआई के दिशानिर्देश नहीं मानने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था.
श्रेयस अय्यर को ग्रेड बी में और इशान किशन को ग्रेड सी में रखा गया है. rohit-viratग्रेड ए प्लसग्रेड ए प्लस में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा कुल चार खिलाड़ियों का नाम शामिल है. ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सात करोड़ रुपए सालाना दिए जाते हैं(Image credit- X)ग्रेड एग्रेड ए में कुल छह खिलाड़ी है, जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत शामिल हैं.
बीसीसीआई ग्रेड ए में शामिल प्लेयर्स को सालाना पांच करोड़ रुपए देती है(Image credit- X)ग्रेड बीबीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी में पांच खिलाड़ियों को जगह दी गई है, इसमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना तीन करोड़ दिए जाते हैं.abhishek-sharmaग्रेड सीग्रेड सी में सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी शामिल हैं.
इसमें रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, सरफराज खान, आकाशदीप, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, ईशान किशन, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को जगह दी गई है. ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं.The post BCCI Central contract players full list and salaries appeared first on Cricket Country.
.
Sports
BCCI Central contract players full list and salaries

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार ग्रेड (A+,A,B,C) में बांटा गया है और इस ग्रेड के आधार पर ही खिलाड़ियों को सैलरी दी जाती है. The post BCCI Central contract players full list and salaries appeared first on Cricket Country.