BCCI Central Contracts 2024-25: बीसीसीआई ने सोमवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा गया है, वहीं पांच नए चेहरे को मौका दिया है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है.
आइए जानते हैं किस खिलाड़ी का हुआ प्रमोशन और कौन गया बाहर ?बीसीसीसीआई ने सिर्फ एक खिलाड़ी का प्रमोशन किया है, वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को वापस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है.(Image credit- X)ऋषभ पंत को मिला प्रमोशनभारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला है. ऋषभ पंत को बी ग्रेड से ए ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है, उन्हें अश्विन की जगह ए ग्रेड में जगह मिली है.
ऋषभ पंत को अब बीसीसीआई से अब पांच करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे. (Image credit- X)केएस भरत का पत्ता कटाभारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई है. केएस भरत ने फरवरी 2024 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं.
(Image credit- X)शार्दुल ठाकुर को नहीं मिला मौकातेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिल सकी है. शार्दुल ठाकुर ने दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. Avesh khanआवेश खान भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहरतेज गेंदबाज आवेश खान भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं.
आवेश खान ने भारत के लिए नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था. (Image credit- X)जितेश शर्मा का भी पत्ता कटाविकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिल सका है. जितेश शर्मा जनवरी 2024 के बाद भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं.
The post BCCI Central Contracts 2024-25 List Of Players who Promoted and Demoted appeared first on Cricket Country..
Sports
BCCI Central Contracts 2024-25 List Of Players who Promoted and Demoted

बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती और आकाश दीप को पहली बार मौका दिया गया है. The post BCCI Central Contracts 2024-25 List Of Players who Promoted and Demoted appeared first on Cricket Country.