रोहित शर्मा ने बताया कि जब भी वह खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो कभी भी एक काम नहीं करते. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी.(Image credit- X)रोहित का फॉर्म था खराबरोहित शर्मा काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे.
टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे. पर रोहित ने कभी खुद पर शक नहीं किया. रोहित को अपनी काबिलियत का पता था.
और उन्हें खुद पर यकीन था. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाई गई उनकी हाफ सेंचुरी इसी का नतीजा है. रोहित ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी क्षमता पर संदेह नहीं किया.
और यह हाफ सेंचुरी अपने हुनर पर कभी शक न करने की वजह से ही बनी.रोहित ने लगाई सीजन की पहली फिफ्टीरोहित रविवार को हुए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने. 76 रन की अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए.
रोहित ने मुंबई इंडियंस को यह मैच 9 विकेट से जीतने में मदद की. रोहित ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना किया.आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा की यह पहली हाफ सेंचुरी है.
इससे पहले वह पिछले मैचों में 0, 8. 13, 17, 18 और 26 रन ही बना पाए थे.Rohit Sharma AFTER CSK MATCHखुद पर कभी डाउट नहीं कियारोहित ने मैच के बाद कहा, ‘लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है.
मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना महत्वपूर्ण था. जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं.’ऐसे तो दबाव बढ़ता है.
..मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप खुद की क्षमता पर संदेह करने लग जाते हो तो दबाव बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा, ‘(बड़ा स्कोर बनाए) लंबा समय हो गया था लेकिन अगर आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो तो इससे खुद पर दबाव बनाते हो. आप किस तरह से खेलना चाहते हो उसके बीच संतुलन स्थापित करना महत्वपूर्ण होता है. आज मैं गेंद को हिट करना चाहता था लेकिन नियंत्रण में रहना भी महत्वपूर्ण होता है.
’(Image credit- IPL X)मैं वैसे ही शॉट खेलता हूं...
रोहित ने कहा, ‘अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उस पर उसी तरह का शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था जैसा मैं हमेशा करता हूं. ऐसा निरंतर नहीं हो रहा था लेकिन मैंने कभी खुद पर संदेह नहीं किया.’Rohit Sharma Standवानखेड़े में रोहित शर्मा स्टैंडरोहित ने अपनी काफी क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम में खेली है जिसके एक स्टैंड को उनके सम्मान में तैयार किया जा रहा है.
रोहित ने इस संदर्भ में कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है. जब मैं बच्चा था तो मैच देखने के लिए यहां आया करता था. किसी समय हमें यहां आने की इजाजत नहीं थी.
मैं इस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, अब यह स्टैंड, बहुत बड़ा सम्मान है. मैं नहीं जानता कि जब यह तैयार होगा तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी होगी.’The post I never doubt myself Rohit Sharma Talks about His Batting Mantra After Scoring 50 in Match against CSK appeared first on Cricket Country.
.
Sports
I never doubt myself Rohit Sharma Talks about His Batting Mantra After Scoring 50 in Match against CSK

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई. रोहित काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे. लेकिन उन्होंने इस मैच में 76 रन की पारी खेली. The post I never doubt myself Rohit Sharma Talks about His Batting Mantra After Scoring 50 in Match against CSK appeared first on Cricket Country.