KL Rahul IGNORES Sanjiv Goenka After Guiding Delhi Capitals to Win Against Lucknow Super Giants at EKANA Stadium

featured-image

KL Rahul और संजीव गोयनका के रिश्ते अच्छे नहीं थे. और जिस तरह दोनों का रिश्ता खत्म हुआ था उसकी कड़वाहट शायद आज भी राहुल के दिल में कहीं न कहीं होगी. The post KL Rahul IGNORES Sanjiv Goenka After Guiding Delhi Capitals to Win Against Lucknow Super Giants at EKANA Stadium appeared first on Cricket Country.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जब दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जब पहला मुकाबला हुआ तो केएल राहुल उस टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन मंगलवार को जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ तो केएल राहुल ने कमाल का खेल दिखाया. और हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

इस जीत और इस पारी के कई मायने थे. राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे. और जिस मोड़ पर उन्होंने टीम का साथ छोड़ा था वह सुखद तो नहीं कहा जा सकता.



इस मैच में राहुल की पारी, दिल्ली की जीत और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन से ज्यादा किसी और बात का जिक्र हो रहा है. और वह है राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और उनके बेटे शाश्वत गोयनका से मुलाकात. और सोशल मीडिया पर इसका खूब जिक्र हो रहा है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली के 8 विकेट से जीत हासिल की. और राहुल चूंकि इस मैदान पर काफी खेल चुके हैं तो वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. और उनका अनुभव और उनकी पारी ने दिल्ली को 160 रन के टारगेट को 13 गेंद पहले हासिल करने में मदद की.

राहुल ने इस सीजन की अपनी तीसरी हाफ सेंचुरी लगाते हुए 42 गेंद पर 57 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने अपनी 130वीं आईपीएल पारी में यह मुकाम हासिल किया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. वॉर्नर ने 135 पारी में आईपीएल में 5000 रन बनाए थे.Sanjeev Goenka tried to stop KL Rahul, but Rahul rejected any interaction.

pic.twitter.com/1aQ68CIcic— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 22, 2025मैच के बाद, गोयनका मैदान पर गए.

और उन्होंने राहुल को बधाई दी. दोनों ने हाथ भी मिलाए. लेकिन इससे पहले कि गोयनका राहुल के प्रदर्शन की तारीफ करते राहुल ने एक ऐसा काम किया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

राहुल ने उनसे बात करना नजरअंदाज किया. और गोयनका तकते रहे और एक ओर हो गए. राहुल ने ऐसा ही गोयनका के बेटे, शाश्वत के साथ किया.

शाश्वत अपने पिता के पीछे खड़े थे. दोनों ने राहुल को रोकने की कोशिश की लेकिन राहुल बातचीत करने के मूड में नहीं थे.गोयनका और राहुल के रिश्ते अच्छे नहीं थे.

साल 2024 के आईपीएल में राहुल के साथ गोयनका की तल्खी से की गई बातचीत बहुत वायरल हुई थी. इस साल लखनऊ फ्रैंचाइजी ने राहुल को रीटेन नहीं किया था. संजीव गोयनका ने एक इंटरव्यू में यह तक कहा था कि वह ऐसे खिलाड़ियों में निवेश करना चाहेंगे तो अपने निजी लक्ष्य के बजाय टीम के हित में खेलें.

इस जीत के साथ दिल्ली की टीम के 12 अंक हो गए हैं. उसने 8 में से 6 मैच जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

वहीं लखनऊ ने 9 में से पांच मैच जीते हैं. और चार हारे हैं. वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

The post KL Rahul IGNORES Sanjiv Goenka After Guiding Delhi Capitals to Win Against Lucknow Super Giants at EKANA Stadium appeared first on Cricket Country..