Punjab Kings will not be able to win Ipl trophy says Manoj Tiwari after kkr vs pbks Match

featured-image

पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत मिली है, एक मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ाThe post Punjab Kings will not be able to win Ipl trophy says Manoj Tiwari after kkr vs pbks Match appeared first on Cricket Country.

Manoj Tiwari on Punjab Kings: आईपीएल 2025 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 201 रन बनाए थे, केकेआर की टीम ने बारिश से पहले एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए थे. पंजाब की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, मगर डेथ ओवर्स में केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

पंजाब किंग्स की टीम ने 15 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाए थे. आखिरी पांच ओवर में टीम ने 40 रन बनाए. पंजाब किंग्स की टीम ने नेहाल बढ़ेरा और शशांक सिंह की जगह मैक्सवेल, मार्को जानसेन और जोश इंग्लिस को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा, मगर टीम का यह दांव कामयाब नहीं हो सका.



पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारतीय बल्लेबाजों की जगह विदेशी खिलाड़ियों को भेजे जाने पर नाराजगी जताई है और कहा कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत ही नहीं सकती.ट्रॉफी तो दूर, टॉप-दो में भी जगह नहीं बना सकेंगे: मनोज तिवारीमनोज तिवारी ने कहा, आज मैने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी देखी. कोच ने भारतीय बल्लेबाज नेहाल बढेरा और शशांक सिंह जो फॉर्म में हैं, उनकी जगह विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, मगर वह बुरी तरह फ्लॉप रहे.

कोच को भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं दिखा. अगर वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ऐसी सोच रखते हैं तो आईपीएल ट्रॉफी तो दूर तो वह टॉप-2 में भी जगह बनाना मुश्किल होगा. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शनपंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत मिली है, एक मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा.

पंजाब की टीम 11 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. The post Punjab Kings will not be able to win Ipl trophy says Manoj Tiwari after kkr vs pbks Match appeared first on Cricket Country..