Surya Kumar yadav 4000 IPL Runs: आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच में सूर्य कुमार यादव का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. सूर्या ने इस मैच में खास उपलब्धि हासिल की.
उन्होंने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए. सूर्य कुमार यादव ने 160 मैच की 145 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की.मुंबई के 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को एलएसजी के खिलाफ मैच में 4000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 33 रनों की जरूरत थी और उन्होंने आवेश खान के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
सूर्य कुमार यादव ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 28 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए. सूर्या के नाम खास उपलब्धिआईपीएल में चार हजार रन बनाने वाले सूर्या भारत के 12वें क्रिकेटर बने हैं. वह आईपीएल में गेंद के हिसाब से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने है और वह सबसे तेज (गेंद के हिसाब से) 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं.
सबसे तेज 4000 आईपीएल रन (गेंदों के मामले में):2658 गेंदें – एबी डिविलियर्स2658 गेंदें – क्रिस गेल2714 गेंदें – सूर्यकुमार यादव2809 गेंदें – डेविड वार्नर2881 गेंदें – सुरेश रैनाआईपीएल में 150 छक्के भी पूरे किएसूर्या ने मैच के दौरान एक और उपलब्धि हासिल की. सूर्या ने आईपीएल में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वे 13वें भारतीय बन गए हैं. The post Surya kumar yadav creates History becomes first Indian to achieve this record appeared first on Cricket Country.
.
Sports
Surya kumar yadav creates History becomes first Indian to achieve this record

सूर्य कुमार यादव ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 28 गेंद में 54 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए. The post Surya kumar yadav creates History becomes first Indian to achieve this record appeared first on Cricket Country.