Top seven batters with Fastest Century in IPL History Vaibhav Suryavanshi in List

featured-image

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 35 बॉल में शतक जड़ा. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं. The post Top seven batters with Fastest Century in IPL History Vaibhav Suryavanshi in List appeared first on Cricket Country.

Fastest Century in IPL History: आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 35 बॉल में शतक लगा दिया.

आईपीएल में यह दूसरा सबसे तेज शतक है. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-7 बैटर्स..



.Chris Gayle01. क्रिस गेलवेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंद में शतक लगाया था.Vaibhav Suryavanshi02. वैभव सूर्यवंशीभारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 बॉल में शतक जमाया. Yusuf Pathan 03. युसूफ पठानभारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

युसूफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 बॉल में आईपीएल में शतक बनाया था.David Miller Batting IPL04. डेविड मिलरसाउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

डेविड मिलर ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 38 बॉल मेंं शतक लगाया था.Travis-Head05. ट्रैविस हेडऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.

ट्रैविस हेड ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 39 बॉल में शतक जड़ने का कारनामा किया था.Priyansh Arya06. प्रियांश आर्यभारत के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 39 बॉल में शतक जड़ा था.Abhishek Sharma 07. अभिषेक शर्माअभिषेक शर्मा का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है.

अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 बॉल में शतक लगाने का कारनामा किया है. The post Top seven batters with Fastest Century in IPL History Vaibhav Suryavanshi in List appeared first on Cricket Country..