जयपुर: क्रिकेट की दुनिया अब भी हैरान है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की पारी खेली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी लगाकर सभी को हैरान कर दिया.
अपने आईपीएल सफर का आगाज छक्के के साथ करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का कहना है कि यह उनके लिए सामान्य सी बात है.सूर्यवंशी ने सोमवार को 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली. वह आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.
अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए. इसे अगर हिसाब लगाएं तो उन्होंने 94 रन बाउंड्री से बनाए हैं. और तो और यह आईपीएल में उनका सिर्फ तीसरा मैच था.
उनका आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2025 को हुआ. उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. और शार्दुल ठाकुर जैसे बडे़ गेंदबाज पर.
अपनी इस बैटिंग पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए सामान्य बात है. मैंने भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला है. और मैं घरेलू क्रिकेट भी खेला हूं.
वहां भी मैंने पहली गेंदों पर छक्का लगाया है. मैं पहली 10 गेंद खेलने के लिए दबाव में नहीं था. मेरे दिमाग में बिलकुल साफ था कि अगर गेंद मेरे रेडार में आई तो मैं उसे मारूंगा.
मैं यह नहीं सोच रहा था कि यह मेरा पहला मैच है. हां, वे सब इंटरनेशनल गेंदबाज हैं और यह मंच भी पड़ा है. लेकिन मैं सिर्फ अपना गेम खेल रहा था.
’सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ. तब आईपीएल का चौथा सीजन का वक्त था. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं जिनका जन्म आईपीएल शुरू होने के बाद हुआ है.
सूर्यवंशी ने माना कि उनके अभिभावक- पिता संजीव और मां आरती- ने उनके लिए काफी त्याग किए हैं. सूर्यवंशी ने कहा, ‘मैं आज जहां हूं अपने माता-पिता की वजह से हूं. मेरी मां, मेरी प्रैक्टिस के लिए सुबह तीन बजे उठती थी.
और रात में 11 बजे सोती थीं. वह बामुश्किल तीन चार घंटे सोती थीं. इसके बाद वह मेरे लिए भोजन बनाती थीं.
मेरे पिता ने मुझे सपोर्ट करने के लिए अपना काम छोड़ दिया. मेरे बड़े भाई ने उनका काम संभाला. और बड़ी मुश्किल से घर चलाया.
लेकिन पापा मुझे सपोर्ट करते रहे.’उन्होंने आगे कहा, ‘भगवान यह पक्का करता है कि जो मेहनत करें वह असफल न हो. जो नतीजा आप देख रहे हैं जो कामयाबी मैंने हासिल की है वह सब मेरे माता-पिता की वजह से.
’The post Vaibhav Suryavanshi Explained His Family Support Story Father Left Business and Mother slept for only 3 4 hours appeared first on Cricket Country..
Sports
Vaibhav Suryavanshi Explained His Family Support Story Father Left Business and Mother slept for only 3 4 hours

वैभव सूर्यवंशी के लिए उनके पिता ने अपना काम छोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर उनकी मां रात में चंद घंटे ही सोती थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने बताई परिवार के साथ की कहानीयThe post Vaibhav Suryavanshi Explained His Family Support Story Father Left Business and Mother slept for only 3 4 hours appeared first on Cricket Country.