Vikram Rathour Praised Vaibhav Suryavanshi says He Will Play for Country for long time

featured-image

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को विशेष प्रतिभा करार देते हुए कहा कि अगर वह खेल पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं तो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं. सूर्यवंशी ने सोमवार को 38 गेंदों में 101 रन बनाकर 14 साल...The post Vikram Rathour Praised Vaibhav Suryavanshi says He Will Play for Country for long time appeared first on Cricket Country.

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को विशेष प्रतिभा करार देते हुए कहा कि अगर वह खेल पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं तो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं.सूर्यवंशी ने सोमवार को 38 गेंदों में 101 रन बनाकर 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल (IPL) के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया.बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), प्रसिद्ध कृष्णा (Prisadh Krishna), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) तथा अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) और करीम जानत (Karim Janat) जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 11 छक्के और सात चौके लगाए और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

राठौड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हम पिछले कुछ महीनों से इसे नेट पर देख रहे हैं, हमें पता था कि वह क्या करने में सक्षम है और वह कौन से शॉट खेल सकता है, लेकिन खचाखच भरे स्टेडियम में और इस तरह की स्थिति में वास्तव में अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ऐसा करना, यह वास्तव में विशेष था.’उन्होंने कहा, ‘वह एक विशेष प्रतिभा है और इसकी तकनीकी अच्छी है. आज उसने सभी को दिखाया कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है.



’राठौड़ ने कहा, ‘एक 14 साल के बच्चे का इस तरह खेलना निश्चित रूप से उसे खास बनाता है. हमने उसे पहली बार चार महीने पहले देखा था जब वह ट्रायल के लिए आया था. उस दिन से हमें पता था कि हमें कुछ खास मिला है और उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है.

’राठौड़ को लगता है कि सूर्यवंशी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं, बशर्ते वह कड़ी मेहनत करते रहें.उन्होंने कहा, ‘‘उसने असाधारण पारी खेली. वह गेंद को अच्छी तरह से हिट करता है.

उसमें कुछ खास है और अगर वह आगे बढ़ता रहा और कड़ी मेहनत करता रहा, तो वह लंबे समय तक भारत की तरफ से खेल सकता है. ’’राठौड़ ने हालांकि कहा कि सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना अनुचित होगा जिन्होंने 16 साल की उम्र में भारत की तरफ से पदार्पण किया था.उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करना बहुत जल्दबाजी होगी.

एक बच्चे की तुलना सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी से करना अनुचित है. ’’’गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की.सुदर्शन ने कहा, ‘वैभव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह जबरदस्त थी और देखने में शानदार थी लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.

हम सोच रहे थे कि हमने 10 रन अधिक बनाए हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की और बल्लेबाजी की उससे पता चला कि हम गलत थे और हम थोड़ा और रन भी बना सकते थे.’The post Vikram Rathour Praised Vaibhav Suryavanshi says He Will Play for Country for long time appeared first on Cricket Country..